100 रुपये में मिलेगा फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ देखने का मौका!

by sadmin
Spread the love

मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ 30 सितंबर को दुनियाभर में तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, अब खबर है कि ‘पीएस 1’ को दर्शक महज 100 रुपये में देख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिरत्नम ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसके टिकट की कीमत 100 रुपये रखना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने थिएटर मालिकों से मुलाकात की थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि थिएटर मालिक उनके सुझाव पर सहमत हुए हैं या नहीं। रिपोर्टेस की मानें तो बैठक में एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि मणिरत्नम की बात से थिएटर मालिक भी सहमत हो गए हैं।

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ‘पीएस 1’ एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म तमिल नॉवेल पर आधारित है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। इस नॉवेल को कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखा गया है। यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है, जिसे लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जयम रवि जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment