हर्षा इंजीनियर्स ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एंट्री

by sadmin
Spread the love

हर्षा इंजीनियर्स के IPO ने शेयर मार्केट में आज धमाकेदार एंट्री की है। जहां एक तरफ लगातार चौथे सत्र में शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई है। वहीं दूसरी तरफ हर्षा इंजीनियर्स के IPO के 36 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 444 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। सुबह 10.25 पर कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 6.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 474.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हर्षा इंजीनियर्स के IPO के प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह 9.10 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 22.70 प्रतिशत की प्रीमियम के साथ 404.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, बता दें, हर्षा इंजीनियरिंग के आईपीओ को 74.70 प्रतिशत गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। इस कंपनी का आईपीओ 14 सिंतबर से 16 सितंबर 2022 तक खुला था। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से ₹300 करोड़ ओएफएस के जरिए था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 45 शेयरों का रखा था।

Related Articles

Leave a Comment