कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर आज लगेगी मुहर

by sadmin
Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पत्ते खुलने अभी बाकी है। आज शाम एआईसीसी मुख्यालय में नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगना है। कांग्रेस अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी करेगी।
नई दिल्ली में सीईसी की बैठक में शामिल होने एयरपोर्ट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को सार्वजनिक हो जाएगी। आज एआईसीसी मुख्यालय में सीईसी की बैठक में सिंगल नामों पर निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के साथ ही उपमुख्यमंत्री टीस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। आज कांग्रेस आलाकमान के साथ होने वाली इस बैठक में अब उम्मीदवारों की नजर टिकी हुई है। आज शाम होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई उम्मीदारों के नामों पर जहां मुहर लगेगी तो वहीं कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। बहरहाल अब राजनीति के जानकारों की निगाह भी इस बैठक में टिकी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment