Navjot Singh Sidhu आज करेंगे सरेंडर

by sadmin
Spread the love

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में आज पटियाला की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सिद्धू को इस मामले में एक साल की कारावास की सजा सुनाई है.
बताया जाता है कि सिद्धू सुबह साढ़े 10 बजे सरेंडर करेंगे. सूत्र बताते हैं कि उन्होंने इसको लेकर अपने ज्योतिषी से सलाह ली है. वहीं पटियाला में सेशन कोर्ट जज सजा का वारंट मिलने के बाद पुलिस को निर्देश जारी करेंगे. फिर पुलिस जाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी.

पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने पार्टी समर्थकों को दिए एक संदेश में कहा कि सिद्धू सुबह में अदालत पहुंचेंगे. उन्होंने पार्टी समर्थकों से भी अदालत परिसर पहुंचने का आग्रह किया है. उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी गुरुवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से पटियाला पहुंचीं.

Related Articles

Leave a Comment