राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बनी रहने के साथ कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के कारण मौसम सामान्य रहेगा। चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के आसपास बना हुआ है, जबकि ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
बिहार के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, शेखपुरा और लखीसराय में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के बरहार कोठी में सर्वाधिक वर्षा 80.4 मिमी दर्ज किया गया। शुक्रवार को पटना सहित 13 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी पुपरी में दर्ज किया गया। शुक्रवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही।
प्रमुख स्थानों पर दर्ज हुई बारिश
भागलपुर के पीरपैती में 76.2 मिमी, मधेपुरा के पुरैनी में 65.8 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 58.0 मिमी, सिवान के रघुनाथपुर में 52.2 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 51.6 मिमी, गया के गुरूआ में 50.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 41.6 मिमी, पूर्णिया के धमदाहा में 40.2 मिमी, औरंगाबाद के रफीगंज में 28.4 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 27.4 मिमी, पटना के अथमलगोला में 24.4 मिमी, अररिया के रानीगंज में 20.4 मिमी, शेखपुरा के बरबिगहा में 20.0 मिमी, सीतामढ़ी के पुपरी में 19.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।