सिक्योर निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) काफी अच्छा ऑप्शन है। लोग एफडी में निवेश करके मोटा फंड जमा कर सकते हैं। एफडी में निवेश करने से पहले हमें यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि किस बैंक में ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
बता दें कि अभी कई बैंक एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर सकते हैं। यह ब्याज दर तीन साल के टेन्योर और सीनियर सिटिजन के लिए अलग-अलग है। हम आपको उन बैंकों के बारे में बताएंगे जिसमें 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक
स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर उच्च ब्याज दर ऑफर करता है।
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। इस एफडी में निवेश राशि 3 करोड़ रुपये से कम होनी चाहिए।
इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने कस्टमर को एफडी पर 8.6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी करवाने पर 8.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज दर तीन साल के टेन्योर वाले एफडी पर मिल रहा है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 8.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
रखें इन बातों का ध्यान
स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में निवेश करने से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार आपको उन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी में निवेश करना चाहिए जिसे DICGC (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) कवर करती है। ऐसे में आपके निवेश राशि सुरक्षित रहेगा, क्योंकि DICGC हर एफडी अकाउंट पर 5 लाख रुपये की सिक्योरिटी मुहैया करता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी स्कीम (SBI Special FD Scheme)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कई स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) चला रहा है। इस एफडी स्कीम में हाई इंटरेस्ट ऑफर किया जाता है। इस स्कीम की खास बात है कि यह भारतीय निवासी के साथ एनआरआई और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है।
एसबीआई की अमृत वृष्टि एफडी योजना (SBI Amrit Vrishti FD Scheme) में 444 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है। वहीं सीनियर सिटिज को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में 31 मार्च, 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई की अमृत एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash FD) में 400 दिन के टेन्योर वाले एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।