कप्तान यश धुल की टीम सेंट्रल दिल्ली किंग्स को DPL T-20 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. प्रियांश आर्य के 82 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने DPL T-20 अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यश धुल 52 रन और ध्रुव कौशिक 56 रन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए. हरीश डागर ने 10 गेंद में 23 रन बनाए, वहीं सुमित कुमार चार गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए.
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले ही ओवर में सार्थक राय 00 रन का विकेट गंवा दिया. हालांकि इसके बाद प्रियांश आर्य और कप्तान आयुष बडोनी ने 101 रन की शतकीय साझेदारी की. बडोनी 36 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन जबकि तेजस्वी 14 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. प्रियांश ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 51 गेंद में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
इससे पहले, दिन के एक अन्य मुकाबले में मयंक रावत के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली-6 को पांच विकेट से हराकर डीपीएल 2024 में दूसरी जीत दर्ज की. पुरानी दिल्ली के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन रावत की 27 गेंद में 55 रन की पारी से 16 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रावत ने इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट चटकाए. पुरानी दिल्ली 6 की यह लगातार दूसरी बार है. मयंक रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ईस्ट दिल्ली की तरह पुरानी दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही थी और टीम एक समय 63 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन आठ विकेट पर 142 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.