टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने गजब की सलाह दी है. रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए. अगर वो मैच फिट हैं तो उन्हें आराम ना लेकर मैच फिटनेस बरकरार रखनी चाहिए, इससे उन्हें काफी फायदा होगा. शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिटनेस काफी अहम होती है. जहां भी टी20 क्रिकेट हो पंड्या को वहां उतरना चाहिए. और अगर उन्हें लगता है कि वो फिट और मजबूत हैं तो उन्हें वनडे मैच भी खेलने चाहिए.’
फिटनेस का लेवल बढ़ाने की सलाह
रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक पंड्या से अच्छा उनकी बॉडी को कोई और नहीं समझता और उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी फिटनेस में और सुधार करेगा. शास्त्री ने आगे कहा कि पंड्या ने जिस तरह का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में किया. जिस तरह से वो सही समय पर टीम इंडिया के लिए चमके, ये उन्हें और ज्यादा प्रेरित करेगी. रवि शास्त्री चाहते हैं कि पंड्या अपनी फिटनेस को और सुधारकर वनडे में 7 से 8 ओवर फेंकें और बल्लेबाजी तो इस ऑलराउंडर की है ही कमाल.
ऐसा हुआ तो मिलेगा गंभीर-अगरकर को जवाब
रवि शास्त्री की सलाह अगर हार्दिक पंड्या ने मान ली तो यकीनन ये उन लोगों को जवाब होगा जिन्होंने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाकर उन्हें टीम इंडिया का टी20 कप्तान नहीं बनने दिया. टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन जीतने के बाद हार्दिक पंड्या का कप्तान बनना तय माना जा रहा था लेकिन नए हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सभी को चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बना दिया. इसकी वजह उन्होंने हार्दिक पंड्या की खराब मैच फिटनेस बताई. उनके मुताबिक हार्दिक पंड्या हर सीरीज में उपलब्ध शायद ना रहें ऐसे में वो एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे जो हर सीरीज में खेले.