भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली 2 ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने अभूतपूर्व योगदान दिया है। धोनी और कोहली को उन कप्तानों में शुमार किया जाता है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कईं खिलाड़ियों का करियर संवारा है। इन दोनों ने अपनी कप्तानी में कईं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और आज टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर के रूप में पेश किया। धोनी और कोहली की कप्तानी की खूब तारीफ होती है। तो क्या ये दोनों कप्तान किसी खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने की भी वजह हो सकते हैं?
अमित मिश्रा ने धोनी-कोहली पर लगाया करियर खराब करने का आरोप
भले ही इसके बारे में हर किसी का जवाब ना में ही होगा, कि ये दोनों दिग्गज किसी का भी करियर खराब करने की वजह नहीं हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कोहली और धोनी दोनों पर अपना खुद का करियर खराब करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
अपनी क्षमता नहीं बल्कि कप्तान की पसंद से मिलता है टीम में मौका
टीम के चयन में सिर्फ खेलने की क्षमता नहीं, बल्कि पसंद किए जाने को बहुत अधिक प्राथमिकता दी जाती है। सिर्फ क्रिकेट पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करना ही काफी नहीं है। आखिरकार कप्तान ही प्लेइंग इलेवन तय करता है। एमएस धोनी के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, लेकिन जब मैंने दो बार पूछा कि मुझे क्यों नहीं चुना जा रहा है, तो उन्होंने बताया कि मैं टीम के संयोजन में फ़िट नहीं बैठता। मुझे बताया गया कि मुझे आराम दिया जाएगा, हालाकि मैंने इसके लिए अनुरोध भी नहीं किया था। उस समय तक मैंने 10 टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे, इसलिए मुझे ब्रेक मांगने का कोई कारण नहीं लगा।