भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी चोट से उबरकर गेंदबाजी करना शुरू कर चुके हैं. 8 महीने की लंबी चोट के बाद इस अनुभवी गेंदबाज ने नेट्स में वापसी की और गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह के साथी ने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर किया है. भारत में पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वो चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनको सर्जरी से होकर गुजरना पड़ा.
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फैंस को खुशखबरी दी है. इस धुरंधर ने चोट से उबरकर गेंदबाजी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इस गेंदबाज ने मंगलवार को गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया. इंस्टाग्राम पोस्ट किए गए वीडियो में शमी छोटी और धीमी रनअप के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जाहिर की बात है सर्जरी के बाद वो एकदम से ज्यादा जोर नहीं लगाना चाहते हैं. धीरे धीरे फिटनेस हासिल करने की तरफ बढ़ रहे इस गेंदबाज के भारत में खेले जाने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से पहले वापसी करने की उम्मीद है.
2023 वर्ल्ड कप में गजब प्रदर्शन
मोहम्मद शमी 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप चोट के बावजूद मैच खेलने उतरे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए थे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी नहीं चली और महज 1 विकेट ही हासिल कर पाए. 6 विकेट से मैच जीतकर कंगारू टीम ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था. मोहम्मद शमी को विश्व कप के बाद अकिलीज टेंडन की सर्जरी से गुजरना पड़ा. चोटिल होने की वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई होम सीरीज और फिर आईपीएल 2024 के बाद हालिया टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे.